खेल प्रतियोगिया, 2024
संस्थान में 18 मार्च, 2024 से पाँच विधाओं में खेल-प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें बैडमिंटन एकल (प्रशिक्षु एवं स्टाफ), बैडमिंटन युगल, 100 मीटर दौड़, शतरंज एवं कैरम सम्मिलित थे। प्रतियोगिता में प्रशिक्षु एवं स्टाफ सहित कुल 92 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिनांक 02 अप्रैल, 2024 को बैडमिंटन एकल एवं युगल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसके उपरांत प्रधानाचार्य श्री एस.के.राय जी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत रहा -
१. बैडमिंटन एकल
(क) प्रशिक्षु
प्रथम - अमित भट्ट (स्टेमा प्रशिक्षु)
द्वितीय - अपूर्व शाक्य (स्टेम प्रशिक्षु)
तृतीय - राहुल ढाका (स्टेमा प्रशिक्षु)
(ख) स्टाफ
प्रथम - रोशन कुमार
द्वितीय - अनूप कुमार गुप्ता
तृतीय - यशवंत चौहान
२. बैडमिंटन युगल
प्रथम - अमित भट्ट एवं अपूर्व शाक्य (स्टेमा प्रशिक्षु)
द्वितीय - राहुल ढाका एवं विमल कुमार (स्टेमा प्रशिक्षु)
तृतीय - सौरभ सिंह एवं अमित कुमार (स्टेमा प्रशिक्षु)
३ . दौड़ १०० मीटर
प्रथम - अमित भट्ट (स्टेमा प्रशिक्षु)
द्वितीय - अपूर्व शाक्य (स्टेम प्रशिक्षु)
तृतीय - विमल कुमार (स्टेमा प्रशिक्षु)
४. शतरंज
प्रथम - चंद्रदीप सिंह (स्टेमा पुनश्चर्या)
द्वितीय - शुभम कुमार (स्टेमा प्रशिक्षु)
तृतीय - अमित भट्ट (स्टेमा प्रशिक्षु)
५. कैरम
प्रथम - राहुल ढाका (स्टेमा प्रशिक्षु)
द्वितीय - संजीव कुमार (लोपा पुनश्चर्या)
तृतीय - चंद्रदीप सिंह (स्टेमा पुनश्चर्या)
कुछ झलकियां ......................