पूर्वोत्तर रेलवे, जनता को स्वच्छ और प्रभावपूर्ण सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध/कटिबद्ध है । यदि आपको रेलवे की कार्यशैली मे किसी प्रकार का कदाचार अथवा भ्रष्टाचार का सामना हो तो हमे सूचित करने का कष्ट उठाएं । यह सहायतापूर्ण होगा यदि आप सम्बंन्धित व्योरो जैसे गाडी/स्थान का विवरण, समय और तिथी तथा सम्बंन्धित रेलकर्मी का पदनाम और गवाह आदि का नाम एवं पते को नोट कर लें । उक्त सूचना को गुप्त रखा जाएगा किन्तु रेलवे द्वारा पड़ताल /जाँच के दौरान आपसे सबूत हेतु सहायता की आवश्यकता होगी ताकि दोषी को दण्ड दिया जा सके। हमारा पता निम्नवत है:-
वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे, महाप्रबंधक कार्यालय, गोरखपुर -273012 दूरभाष : 0551- 2208002 | सचिव, केन्द्रीय सतर्कता आयोग सतर्कता भवन, ब्लाक - ए जी0पी0ओ0 परिसर, आईएनए नयी दिल्ली - 110023 दूरभाष : 011- 24648891 |
रेल मदद (फोन नंबर 139) पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है |
पदनाम | रेलवे दूरभाष | संबंधित परिवाद हेतु सम्पर्क करें |
उप.मु.सत.अधि/ यातायात | 0551-24 62136 | पूर्वोत्तर रेलवे के यातायात और वाणिज्यिक पहलू से उत्पन्न होने वाले सतर्कता मामलों यथा टीटीई, आरक्षण, अनारक्षित टिकट, बुकिंग, स्टेशन प्रबंधक आदि कामकाज का समग्र पर्यवेक्षण । |
सहायक सत.अधि / यातायात | 0551-24 62146 | उप.मु.सत.अधि/यातायात के सहायक अधिकारी |
उप.मु.सत.अधि/इंजी | 0551-24 62132 | पूर्वोत्तर रेलवे के सिविल इंजीनियरिंग विभाग यथा रेलवे ट्रैक, भवन, पुल आदि कामकाज से उत्पन्न होने वाले सतर्कता मामलों का समग्र पर्यवेक्षण । |
उप.मु.सत.अधि/लेखा | 0551-24 62134 | पूर्वोत्तर रेलवे में स्थापना/कार्मिक और लेखा पहलू से उत्पन्न सतर्कता मामलों का समग्र पर्यवेक्षण । |
उप.मु.सत.अधि/ भण्डार | 0551-24 62138 | पूर्वोत्तर रेलवे में स्टोर सम्बन्धित कामकाज से उत्पन्न होने वाले सतर्कता मामलों का समग्र पर्यवेक्षण |
उप.मु.सत.अधि/विद्युत | 0551-24 62178 | पूर्वोत्तर रेलवे में विद्युत विभाग और आरपीएफ पहलुओं से उत्पन्न सतर्कता मामलों का समग्र पर्यवेक्षण । |
उप.मु.सत.अधि/यांत्रिक | 0551-24 62140 | पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक विभाग के कामकाज से उत्पन्न होने वाले सतर्कता मामलों का समग्र पर्यवेक्षण । |
उप.मु.सत.अधि/सिग.एवं दू.सं. | 0551-24 62120 | पूर्वोत्तर रेलवे के सिग. एवं दू.सं. और चिकित्सा विभाग के कामकाज से उत्पन्न सतर्कता मामलों का समग्र पर्यवेक्षण । |